कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत
रायपुर- कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोशल मीडिया में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के विरुद्ध दुष्प्रचार करने की विडियो अपलोड किये जाने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से किया है.
शिकायत में कहा गया है कि वर्तमान समय में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी छ.ग. द्वारा सोशल मीडिया में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के विरुद्ध दुष्प्रचार करते हुये गुंडे शब्द का उपयोग कर सोशल मीडिया में शीर्षक “आखिर कौन है ये कांग्रेस प्रत्याशी’ का विडियो अपलोड कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने पक्ष में वोट मांगे जाने का विडियो दर्शित है, जो कि विधि विरूद्ध है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को गुंडे जैसे अपशब्दों से संबोधित करते हुए सोशल मीडिया में अपलोड किया गया है जिसका प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग घोर आपत्ति/शिकायत करती है.
कांग्रेस ने उपरोक्त विडियों को सोशल मिडिया से तत्काल हटाने और सोशल मिडिया में प्रकाशित करने वाले भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के द्वारा गुण्डे शब्द का उपयोग कर सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले के विरूद्ध शीघ्र ही उचित कानूनी/समुचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है.
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में डॉ. देवा देवांगन, मिर्ज़ा हफीज बेग, कहकसा दानी, अजय जोशी, सादिक अली, राम सोनकर, ईश्वर राव उपस्थित थे.