जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेला: आवासहीन परिवारों को मिला सपनों का आशियाना
मोहला – हर व्यक्ति और परिवार की जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता और सपना अपना खुद का मकान होने का होता है. ऐसे परिवार जो आर्थिक समस्या के चलते अपना खुद का मकान बनाने में सक्षम नहीं होते हैं. उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अपने अरमानों को पूरा कर रहा है. आज स्थानीय दशहरा मैदान मोहला में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेला का आयोजन किया गया. आवास मेला में अनेक परिवारों को मकान स्वीकृत एवं मकान पूर्ण हो जाने पर चाबी भेंट कर शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना आवास योजना अनेकों परिवारों के अरमानों को साकार करने का अविस्मरणीय मौका साबित हो रहा है.
जिला पंचायत की अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश के हर एक परिवार का अपना खुद का मकान हो, सभी परिवार खुशहाल रहे. प्रधानमंत्री का यह संकल्पना आज पूरे देश के आवासहीन परिवारों के लिए कारगार साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा किया जा रहा है. शासन द्वारा जनहितकारी कार्यों को प्राथमिकता दिया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जिन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुआ है वे शीघ्र ही आवास निर्माण कार्य को प्रारंभ कर पूर्ण कराएं. उन्होंने ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव से कहा कि बिना किसी वजह के प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल परिवारों का नाम सर्वे सूची से ना काटे. उन्होंने आगे कहा कि शासन द्वारा युवाओं, महिलाओं, किसानों के साथ ही सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है. इसके परिणाम स्वरुप देश का स्वरूप बदल रहा है और विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन हो रहा है.
इस अवसर पर कलेक्टर एस जयवर्धन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं. उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत दिए जाने वाले राशि का सदुपयोग करते हुए आवास निर्माण कार्य को प्रारंभ कर शीघ्र पूर्ण कराएं. ग्रामीण स्तर पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में आने वाली समस्या को सरपंच सचिव एवं ग्रामवासी मिलकर सुलझाएं.
पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव संजीव शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर परिवार का अपना आवास हो. प्राथमिकता के आधार पर आवासहीन परिवारों के लिए आवास स्वीकृत किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन छत्तीसगढ़ के हर परिवार जिनका अपना मकान नहीं है उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में निर्धारित लक्ष्य के 85 प्रतिशत आवास स्वीकृती का कार्य पुरा कर लिया गया है. जिले में कुल 33844 आवास स्वीकृत किया गया है. आने वाले समय में प्राथमिकता के साथ अन्य पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा.
इस अवसर पर जिला परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यालय अधिकारी केशवरी देवांगन, मदन साहू, खोरबाहरा राम यादव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे.