4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार मामले में कांग्रेस ने बनाई 6 सदस्यीय जांच समिति
धमतरी- 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार मामले में कांग्रेस ने जांच समिति गठित की है. धमतरी जिले के कुरू विकासखंड अतंर्गत ग्राम परखंदा में 18 सितंबर 2024 को 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना और लचर सरकारी सिस्टम व लापरवाह पुलिसिया व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने विधायक संगीता सिन्हा के संयोजकत्व में 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.
जांच कमेटी में बालोद विधायक संगीता सिन्हा संयोजक, विधायक नगरी सिहावा अंबिका मरकाम सदस्य, पूर्व प्रत्याशी कुरूद विधानसभा तारिणी चंद्राकर सदस्य, शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस घमेश्वरी साहू को शामिल किया गया है.
जांच समिति की सदस्य अविलंब प्रभावित गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार व ग्रामवासियों से भेंट व चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेंगी.