देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई नगरी में बीते दिन एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.जिसके बाद, वहां की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि बाबा सिद्दीकी की हत्या क्यों की गई इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. पुलिस ने मामले में दो शूटर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की कई एंगल से जांच कर रही है.इसमें सुपारी किलिंग से लेकर व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता और झुग्गी पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी जैसे अलग-अलग एंगल शामिल हैं.
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ले ली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘जो भी कोई सलमान खान या दाऊद गैंग की हेल्प करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा कर रखना.
दो तरह की होती है 9MM पिस्टल
9MM पिस्टल एक प्रतिबंधित हथियार है, जो सिर्फ पुलिस फोर्स और आर्मी के जवान ही अपने पास रख सकते है. एक तरीके से यह सरकारी हथियार के तौर पर इस्तेमाल होती है. 9MM पिस्टल दो तरह की होती है, एक कंट्री मेड और दूसरी विदेशी. कंट्री मेड 9MM पिस्टल करीब 1 लाख में बिकती है. वहीं 9MM विदेशी पिस्टल की कीमत 2 से 8 लाख तक होती है जो बड़े गैंगस्टर अपने बड़े ऑपरेशन में इस्तेमाल करते है.इंडिया मेड 9MM पिस्टल एक बार में 10 राउंड फायर करती है. जबकि विदेशी 15 से 20 राउंड तक फायर करती है. जिगाना पिस्टल की खासियत है, इसमें 15 से 20 राउंड फायरिंग एक बार में होती है

