
दुर्ग : दुर्ग के विश्वदीप स्कूल प्रबंधन ने समय पर फीस न देने वाले बच्चों को स्कूल से बाहर कर परीक्षा नहीं देने दिया गया. उसी समय वहां से निगम आयुक्त लक्ष्मण तिवारी गुजर रहे थे. उन्होंने बच्चों को स्कूल के गेट पर खड़ा देखा तो अपनी कार रोक दी.
स्कूल के निर्णय पर उन्होंने नाराजगी जताई और आयुक्त स्कूल के अंदर गए और वहां प्रबंधन से मुलाकात की. उन्होंने प्रबंधक को निर्देश दिया कि वो सभी बच्चों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दें. फीस के विषय को बच्चों के पालकों के साथ आपस में डिस्कस कर बात को सुलझाएं. इस तरह का बच्चों के साथ व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आयुक्त ने बच्चों के पालकों को भी फीस के विषय को सुलझाने की बात कही. बच्चों को परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलने की बात सुनकर पालक और बच्चे काफी खुश हो गए.
पालकों ने बताया कि विश्वदीप स्कूल प्रबंधकों ने आम रास्ते में बाउंड्री वॉल खड़ा करके वहां गेट लगा दिया है. ऐसा करके उन्होंने आम रास्ते को रोक दिया है. आयुक्त ने इस पर भी कार्रवाई करने के लिए निगम के अधिकारियों को कहा है.