भिलाई : कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी की शंखनाद यात्रा जारी है, इसी कड़ी में भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में आयोजित शंखनाद यात्रा भिलाई विधानसभा पहुंची, जहां जनता का आक्रोश कांग्रेस सरकार के विरुद्ध व स्थानीय विधायक के विरुद्ध साफ झलक रहा था.
सैकड़ों की संख्या में युवाओं द्वारा सेक्टर 5 चौक पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बृजेश बिचपुरिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को पिछले 4 साल से लूट, भ्रष्टाचार, छल, नशाखोरी, धोखेबाजी, सट्टेबाजी अनगिनत तरीकों से लूटने वाली कांग्रेस की भूपेश सरकार को 2023 में हमें छत्तीसगढ़ की जनता के भलाई के लिए उखाड़ फेंकना ही होगा जिसमें युवाओं का साथ बहुत आवश्यक है.
विशाल शाही ने कहा कि युवा भी बृजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में शंखनाद यात्रा में हिस्सा लेकर जनता को बीजेपी की विचारधारा से जोड़ेंगे. युवाओं ने यह संकल्प भी लिया कि 2023 में हम सब युवा एक साथ भाजपा के लिए पुनः सरकार बनाने के लिए कार्य करेंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से अविनाश प्रधान, डिंपी सिंह, सूर्य प्रकाश देवांगन, दीपक त्रिपाठी, सोम, अमन, अनमोल, अनुभव आदि युवा उपस्थित थे.