भिलाई : स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित स्मृति नगर का चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव में लगातार चौथी बार नव निर्माण पैनल के सदस्यों की एकतरफा जीत हुई. राजीव चौबे और उनके पैनल से जुड़े लोगों की एकतरफा जीत हुई है. राजीव चौबे ने सर्वाधिक 433 वोट प्राप्त किए हैं. इसी तरह मनोज अग्रवाल को 246 वोट, सुरेश कुमार अग्रवाल को 241, राजेंद्र सिंह कलसी को 413 वोट, देवव्रत चौधरी को 386 वोट, संदीप चौधरी को 422 वोट, तुलाराम टंडन को 232 वोट, कमलेश देवांगन को 184 वोट, अमित देशमुख को 383 वोट, प्रेम रंजन सिंह को 221 वोट, रीता तिवारी को 393, एसके मदनाल को 357 वोट, गणेश शंकर मिश्रा को 253 वोट, बलदेव सिंह को 216 वोट और सुरेंद्र सिंह को 380 वोट मिले हैं. इनमें 8 सबसे अधिक मत पाने वालों को संचालक मंडल में जगह दी गई.
जानकारी के मुताबिक स्मृतिनगर सोसाइटी छत्तीसगढ़ प्रदेश की सबसे बड़ी सहकारी सोसायटी है. यह सोसायटी 164 एकड़ एरिया से अधिक क्षेत्रफल में बसी है. इस सोसायटी में 1222 मकान है. इस सोसायटी में कुल 1222 सदस्य हैं. राजीव चौब ने कहा कि उन्होंने पहले भी तीन बार अध्यक्ष रहकर सोसायटी के लिए काफी काम किया है, आगे भी वह सोसायटी के विकास और उत्थान के लिए काम करेंगे.
मतदान सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक पूरा हुआ. इसके आधे घंटे बाद मतों की गणना की गई. इसके बाद देर शाम गिनती पूरी होने के बाद रिजल्ट घोषित किया गया. स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित स्मृति नगर भिलाई का ये चुनाव एआर रामटेके मेमोरियल मंगल भवन स्मृति नगर में संपन्न हुआ.