
भिलाई : वैशाली नगर विधानसभा में रविवार शाम सतनाम संदेश यात्रा निकाली गई. सतनामी समाज के गुरु व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्रकुमार विशेष रूप से सतनाम संदेश यात्रा में शामिल हुए. पार्षद व एमआईसी सदस्य रीता सिंह गेरा के नेतृत्व में घासीदास नगर में सतनामी समाज कार्यक्रम आयोजित किया गया और रैली निकाली गई. ये रैली जुनवानी मॉल चौक तक निकाली गई.
सतनाम संदेश यात्रा में सतनामी समाज के साथ सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. रैली में महिलाओं पुरुषों और बच्चों सभी ने रैली का समर्थन किया. कैबिनेट मंत्री रुद्र गुरु ने रैली के साथ रोड शो में साथ चले और गुरु घासीदास नगर में समापन पर समाज के लोगों ने उनसे आशीर्वाद लिया. उन्होंने इस मौके पर सामाजिक भवन और घासीदास नगर को 3 बोर देने की घोषणा की. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर भी शामिल हुईं. समापन पर प्रसादी के तौर पर लोगों ने खिचड़ी और हलवे का भोग ग्रहण किया.
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जगतगुरु रुद्र कुमार से सतनामी समाज के लोगों ने अपनी नाराजगी भी जताई. उन्होंने आरक्षण में कटौती को लेकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा. खुर्सीपार सतनामी समाज महासचिव ने कहा कि पूर्व में उन्हें 16% आरक्षण मिल रहा था. सरकार ने 3% आरक्षण काट दिया है. उन्होंने इस आरक्षण को यथावत रखते हुए 16% करने की मांग की.