
खेल खेलने से व्यक्ति को जीवन में हर कार्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है : किरण रविन्द्र वैष्णव
राजनांदगांव- डोगरगढ़ ब्लाक के ग्राम मडिंयान में जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित राजनांदगांव कबड्डी प्रीमियर लीग के समापन समारोह में रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन की. इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति प्रशांत कोंडापे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. श्रीमती साहू ने ग्रामवासियों एवं खिलाड़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल खेलने से व्यक्ति को जीवन में हर कार्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है. खेल से ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, जीवन में खेल का विषेश महत्व है. ऐसे आयोजन से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता है. खेल, शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक रूप से हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. खेल खेलने से हमें शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, और जीवन कौशल विकसित करने में मदद मिलती है, और यह हमें एक बेहतर व्यक्ति बनने में मदद करता है. सभी खिलाड़ी बंधुओं का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती हूं. आयोजक समिति समस्त ग्रामवासियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.
कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू व जिला पंचायत सभापति प्रशांत कोडापे ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, रामछतरी चंन्द्रवंशी पूर्व जि.प. सदस्य, मनोज कांडे मंडल अध्यक्ष, रेशमा कंवर जनपद सदस्य, रामाधार ओझा ब्लॉक कबड्डी संघ अध्यक्ष ,टुम्मन मंडावी संरपच,समेत आयोजन समिती के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे.