
राजनांदगांव : हॉकी की नर्सरी में अखिल भारतीय टूर्नामेंट के पहले इस बार बास्केटबॉल का जलवा बिखरेगा. इस वर्ष राजनांदगांव को CBSE नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है. भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से इसकी तैयारी शुरू हो गई है. यहां बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं. यह स्पर्धा 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगी. शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के साथ-साथ दिग्विजय स्टेडियम के बास्केटबॉल कोर्ट में यह स्पर्धा संपन्न होगी. यह स्पर्धा अंडर-19 खेली जाएगी.
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के 20 क्लस्टर की बालक-बालिका टीमें आएंगी. एक क्लस्टर में करीब तीन राज्यों की टीम शामिल रहती है. एक टीम में 14 खिलाड़ी रहते हैं. बालक- बालिका मिलाकर सभी क्लस्टर के हिसाब से कुल 600 खिलाड़ियों के आने की संभावना जताई गई है. साथ ही पांच क्लस्टर विदेश के होंगे. इनमें शारजाह, ओमान, दुबई, सउदी अरब और एक अन्य देश की टीम शामिल होंगी. देश और विदेश के खिलाड़ियों के आने से यहां खेल का एक अलग ही माहौल दिखाई देगा. इनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है.
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के 20 क्लस्टर की बालक-बालिका टीमें आएंगी. दिग्विजय स्टेडियम में दो इनडोर और चार आउटडोर के साथ ही डीपीएस में दो कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं. 9 लेयर के बास्केटबॉल कोर्ट तैयार हो रहे हैं. साथ ही दो और कोर्ट कुछ दिनों में तैयार कर लिए जाएंगे. इस तरह करीब 10 कोर्ट में यह मैच होंगे.