लोहारीडीह कांड: छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ द्वारा आज गृहमंत्री का पुतला दहन करेगी

कवर्धा- जिले में ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु के उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु और जेल में बंद एक गिरफ्तार आरोपी की जेल में मौत होने से छत्तीसगढ़ राजनीति गरमा गई है. इस पूरी घटना को लेकर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश कार्यालय टिकरापारा में एवं प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में साहू समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा गृहमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा.
साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवार साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के गृह मंत्री अपने गृह जिले में पुलिस प्रशासन को संभाल नहीं पा रही है तो वह पूरे प्रदेश कि लोगों की रक्षा कैसे कर पाएगी.
इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से लगातार साहू समाज के लोगों को टारगेट करके परेशान किया जा रहा है, आए दिन साहू समाज के युवाओं पर अत्याचार हो रहे हैं हर जगह समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है अभी कवर्धा जिले में साहू समाज के लोगों पर हुई घटना कोई सामान्य घटना नहीं है, जिसमें शासन प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हुई हैं. अपने नाकामी को छुपा रही है, कवर्धा जिले में सामाजिक जनों के ऊपर हुए अत्याचार के विरोध में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश कार्यालय टिकरापारा में एवं प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में साहू समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा गृहमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिले एवं उनके परिजनों को सरकारी नौकरी प्रदान किया जाए यदि शासन प्रशासन द्वारा 07 दिवस के भीतर पीड़ित परिवार को न्याय एवं उनके परिजनों को सरकारी नौकरी प्रदान नहीं की जाती तो आने वाले दिनों में निश्चित ही छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
