दो शातिर महिलाओं ने बड़ी ही होशियारी से ज्वेलर्स दुकान में की चोरी, वीडियो आया सामने

बिलासपुर- न्यायधानी के थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत सदर बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में दो महिलाओं ने उठाईगिरी की एक चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया. दोनों महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान पहुंची और मौका मिलते ही कीमती सोने की चेन चुराकर फरार हो गईं. यह घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरों में साफ तौर पर कैद हो गई, जिससे पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में मदद मिल सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन गुरुवार को सदर बाजार के माखन ज्वेलर्स में दो महिलाएं ग्राहक के रूप में आई और सोने के आभूषण लेने के बहाने वहां ज्वेलरी देखने लगी. इसी दौरान कुछ पलों के लिए दुकानदार का ध्यान बटाया और सोने की चैन लेकर फरार हो गए. जिसके बाद से सुरक्षा उपायों पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं घटना के बाद दुकानदार लाखों के नुकसान को लेकर चिंतित है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर महिलाओं की जांच में जुट गई है.
