गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, बोरे में मिली लाश, आरोपी पति गिरफ्तार

दुर्ग- जिले में भिलाई नगर थाना क्षेत्र के झुग्गी बस्ती में पति ने अपनी पत्नी को गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे में भरकर घर के बाहर ही रख दिया. हत्यारे पति का नाम संजय गोड़ (36) है, तो वहीं मृतिका का नाम आरती गोड़ (32) है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच गुरूवार रात को घरेलू विवाद होने के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है. मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप भवन के पीछे झुग्गी बस्ती का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विवेचना की जा रही है.
थाना प्रभारी भिलाई नगर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी संजय गोड़ अपने ससुराल में रहता था. वह रुआबांधा बस्ती का रहने वाला है. 11 साल पहले इसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद उसने दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से उसका एक बच्चा है, जबकि आरती से उसके दो बच्चे हैं. संजय के दोनों बड़े बच्चे दादा-दादी के पास रुआबांधा में रहते हैं, जबकि 3 साल के छोटे बच्चों के साथ वह अपने ससुराल में रह रहा था. फिलहाल भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही.
