युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, पुल के नीचे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जशपुर- जिले में एक युवक की सिर कटी लाश मिली है. सिर और धड़ अलग-अलग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचे. मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्री नदी पुल के नीचे एक युवक की सिर कटी लाश मिली है. बुधवार की रात की यह घटना गुरुवार सुबह तब सामने आई जब स्थानीय लोग पुल के पास गए और शव की स्थिति देख कर दंग रह गए. शव का सिर और धड़ अलग-अलग 50 मीटर की दूरी पर फेंका हुआ दिखाई दिया है, मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. कुनकुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों की मदद से शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
