कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली मशाल रैली, सौंपा ज्ञापन

अभनपुर- चार सूत्रीय मांगों को लेकर नाराज अधिकारी कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तत्वावधान में अभनपुर ब्लाक में 11 सितंबर को मशाल रैली निकाल कर छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. एसडीएम कार्यालय अभनपुर में जमकर नारेबाजी करते हुए मशाल रैली निकाली. इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मोदी की गारंटी पूरी करने की मांग की. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार समस्त कर्मचारियों के मांगो पर ध्यान नहीं देते है तो आगामी 27 सितम्बर को कलम बंद-काम बंद कर सामूहिक धरना प्रर्दशन जिला मुख्यालयों में करेंगे.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की प्रमुख मांगे-
- भाजपा घोषणा पत्र अनुसार 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये.
- मोदी की गारंटी अनुसार 4 स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाये.
- केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाये.
- भाजपा घोषणा पत्र अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण किया जावे.
मशाल रैली एवं ज्ञापन सौंपने के दौरान राजन बघेल संयोजक, रत्नाकर साहू महासचिव, पवन गुरुपंच तहसील अध्यक्ष कर्मचारी संघ, एल एन साहू अध्यक्ष व्याख्याता संघ, जितेंद्र सिन्हा अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ, बुलाकी एनेश्वरी अध्यक्ष प्रधान पाठक संघ, वर्षा साहू अध्यक्ष कृषि विभाग, दीनबंधु साहू अध्यक्ष चतुर्थ कर्मचारी संघ, हेमलाल ध्रुव, विजय राव प्रांतीय प्रवक्ता, गोपेश साहू, घनश्याम निर्मलकर,पूनम श्रीवास्तव, प्रेमलता साहू, मीरा यादव, रंजीत भारती, तांसिंग ध्रुव, प्रदीप साहू, गजेंद्र डहरजी, योगेंद्र वर्मा, श्रवण देवांगन, रामनारायण साहू,भूपेन्द्र सिन्हा, युगल किशोर साहू, दीपेंद्र सिन्हा, डायमंड सिन्हा सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
