पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मारवाड़ी गौड़ ब्राम्हण समाज के नव निर्मित भवन का किया लोकार्पण

राजनांदगांव- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को गौड़ ब्राह्मण समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण किया और समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. नगर निगम द्वारा निगम सीमाक्षेत्र में विभिन्न समाजों के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया है. जिसका पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परशुराम भवन में आयोजन में सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया.

पूर्व मुुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत राजनांदगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में विभिन्न समाज के पदाधिकारियों से मिलने का अवसर मिला था, समाज के लोंगों के द्वारा सामाजिक भवन के लिये जमीन एवं कुछ समाज के लोग भवन निर्माण के लिये राशि की मांग किये थे, मांग अनुसार हमने विभिन्न समाज को भवन निर्माण के लिये राशि उपलब्ध कराये थे. उन्हांेने कहा कि कई समाज का भवन निर्माण हुआ और कुछ समाज के भवन लोकार्पण का अवसर प्राप्त हुआ, कुछ दिनों पूर्व कायस्थ समाज के भवन लोकार्पण के लिये आया था और आज श्री मारवाड़ी गौड ब्राम्हण समाज के भवन लोकार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
उन्होने कहा कि गौड़ ब्राम्हण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी है, जिन्होंने ब्राम्हणों के उत्थान के लिये कार्य किये. छत्तीसगढ में सरगुजा के अलावा एक दो स्थानों पर स्थित भगवान परशुराम की मंदिर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, अक्षय तृतिया के दिन भगवान परशुराम जी की जयंती समाज द्वारा धूमधाम से मनायी जाती है.

लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि गौड़ ब्राम्हण समाज की मांग पर परशुराम भवन विस्तार के लिये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 लाख रूपये राशि दिये थे, जिससे नगर निगम द्वारा सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि अपने शासन काल में भूपेश बघेल ने प्रदेश के समाजिक भवनों के उत्थान के लिये राशि एवं जमीन प्रदान किये. राजनांदगांव में भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान समाज की मांग पर लगभग 20 सामाजिक भवनों के लिये राशि उपलब्ध कराये, जिसमें 20 लाख रूपये से आपके समाज का भवन विस्तार किया गया,

इस अवसर पर विधायक भोलाराम साहू, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, वरिष्ठ नेता श्रीकिशन खण्डेलवाल, भागवत साहू, कचरू शर्मा, शारदा तिवारी, समाज के मातादीन शर्मा, विजय पटाक, संतोष पटाक, मत्तुलाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, घनश्याम शर्मा, माया शर्मा, गीता शर्मा, संध्या शर्मा, रानी शर्मा सहित जन प्रतिनिधि, पार्षदगण एवं समाज के लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद जितेन्द्र शर्मा ने एवं संचालन अधिवक्ता राजकुमार शर्मा ने किया.
