
महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का अपडेट शेड्यूल जारी, इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क- ICC ने सोमवार को विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपडेट शेड्यूल जारी किया. अब विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएई के दो ग्राउंड शारजाह और दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी होगी. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी और टीम इंडिया 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मैच दुबई के मैदान पर होगा. इसी मैदान पर टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी होना है.
https://x.com/ICC/status/1828240808111116520
महिला टी20 विश्व कप 2024 से जुड़ी पूरी डिटेल
महिला टी20 विश्व कप 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी 10 टीमों को 5-5 के 2 ग्रुप में बांटा गया है. शारजाह-दुबई में 18 दिन के अंदर के 23 मैच खेले जाएंगे. 13 दिन में ग्रुप स्टेज के 20 मैच होंगे, जिनमें से 7 दिन डबल हेडर भी रहेंगे. आखिरी 5 दिन में 3 नॉकआउट मैच खेले जाएंगे. 17 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा. 18 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल शारजाह में होगा. 20 अक्टूबर में दुबई में ही फाइनल होना है.
ग्रुप A-भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, क्वालिफायर से आई एक टीम.
ग्रुप B- बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम..