
नाबालिग से अनाचार, छत्तीसगढ़ से भागकर उत्तरप्रदेश में छिपे युवक गिरफ्तार
रायपुर- नाबालिग पीड़िता से अनाचार करने वाले युवक को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पण्डरी थाना में अपराध क्रमांक 197/2024 धारा 363,376, 376(2) भादवि, 4,6 पाक्सो एक्ट के मामले मे आरोपी चुन्नू चन्द्राकर छत्तीसगढ़ से भागकर उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले मे छिपकर बैठा था.
नाबालिक के अपहरण व महिला संबंधी गंभीर अपराध होने से रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा व जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा घटना की संवेदनशीलता को ध्यान मे रखकर गंभीरता से लेते हुये तत्काल थाना प्रभारी पण्डरी को दीगर राज्य टीम भेजकर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना पण्डरी से रामकृष्ण वर्मा एवं दुष्यंत बांधे की टीम बनाकर उन्नाव (उत्तरप्रदेश) भेजा गया था. वहां आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया जिसे ट्राजिट रिमांड मे लेकर रायपुर छत्तीसगढ़ लाकर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
गिरफ्तार आरोपी
चुन्नू उर्फ चन्द्रकांत चन्द्राकर पिता देवीदिन यादव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सुमहारी (मिर्जापुर) थाना कोतवाली पुरवा जिला उन्नाव (उत्तरप्रदेश)