मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर उन्होंने सबके सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण हमें जीवन जीने का सही राह बताते हैं. उनके उपदेश जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक है.