अंतर्दिशा भवन परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
भिलाई – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर-7 स्थित अंतर्दिशा भवन परिसर में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया. भिलाई सेवाकेंद्र की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान फलस्वरूप हमारा देश भारतवर्ष स्वतंत्र हुआ. आज हम सभी को स्वच्छता की जिम्मेदारी, कानून व्यवस्था को बनाए रखने,युवाओं को नशे से दूर रहकर नशा मुक्त भारत बनाने की जिम्मेवारी निभानी है उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयास से ही भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में डिवाइन ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. अंतर्दिशा भवन प्रांगण में देश की सीमाओं पर रक्षा कर रहे जवानों को अर्पित सुंदर रंगोली बनाई गई.