भिलाई नगर निगम की तीन पार्षदों की इस्तीफा की चर्चा दिन भर रही. इनमें वार्ड 3 मॉडल टाउन के पार्षद हरिओम तिवारी वार्ड 6 प्रियदर्शनी परिसर सुपेला के रवि शंकर कुर्रे और वार्ड 9 राजीव नगर की रानू साहू शामिल है इनमें कुर्रे ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे तिवारी और साहू निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे इस्तीफा के बाद अब भिलाई नगर निगम में कांग्रेस के 42 और बीजेपी के 26 रह गए हैं शासन के फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में कांग्रेस के दो पार्षदों को पहले ही निष्कासित कर दिया है
शहर सरकार के कामकाज से असंतुष्ट कांग्रेस पार्षदों ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है