पूर्व सीएम भूपेश ने साधा निशाना, बोले- भाजपा-आरएसएस आदिवासियों के संस्कृति के खिलाफ
भिलाई- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित दो कार्यक्रमों को रद्द किये जाने पर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है, उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा आदिवासियों और उनकी संस्कृति के खिलाफ रही है. संघ के दबाव के चलते ही राज्य सरकार के दो कार्यक्रम रद्द किए गए. यहां तक की कोई शासकीय आयोजन तक नहीं कर पाई. यह सीधे तौर पर आदिवासियों का अपमान है. भूपेश बघेल ने कहा कि आरएसएस अपना रंग दिखा दिया कि वह मूल रूप से आदिवासियों और उनकी संस्कृति के खिलाफ है. एक कार्यक्रम में आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को और दूसरे कार्यक्रम में आदिवासी मंत्री रामविचार नेताम को शामिल होना था. भाजपा सरकार ने आदिवासी दिवस पर न कोई विज्ञापन दिया और न ही कोई शासकीय आयोजन हुआ. आरएसएस अनुषांगिक संगठन वनवासी कल्याण आश्रम ने विश्व आदिवासी दिवस का खुला विरोध किया है. जिस प्रदेश की एक तिहाई आबादी आदिवासियों की है, वहां की सरकार ही आदिवासियों और उनकी संस्कृति के खिलाफ है यह दुर्भाग्यजनक है. भाजपा ने आदिवासियों का जो अपमान किया है उसे आदिवासी कभी नहीं भूलेंगे.