पेड़ लगाबोन पैसा कमाबोन अभियान से महिलाएं आर्थिक रूप से होगी संबल

छुरिया – हरियाली बाहिनी अभियान के तहत बुधवार को टीपानगढ़ छुरिया में कार्यक्रम हुआ, जिसमे कलेक्टर संजय अग्रवाल, पद्मश्री फूलबासन यादव अध्यक्ष मां बमलेश्वरी जनहितकारी समिति राजनांदगांव, सुरुचि सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव, शिव कुमार देवांगन संयोजक हरियाली बाहिनी अभियान, एम डी ठाकुर शामिल हुए.
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि सामूहिक प्रयास से बड़े-बड़े काम किए जा सकते है और पानी बचाने के लिए छोटे-छोटे बांध बनाकर पानी को रोका जा सकता है, जिससे पानी का लेवल ऊपर आयेगा. कलेक्टर ने महिलाओं प्रेरित करते हुए कहा कि, नारी शक्ति को नशा मुक्ति के लिए आगे आने की आवश्यकता है.

फुलबासन बाई ने महिलाओं की सभी घर कम से कम 10 फलदार पौधा लगाएं जिससे परिवार को मुनाफा होगा. कोरोना समय की बात किए उस समय अक्सीजन के लिए लोग तरसते रहे लेकिन आक्सीजन की कमी से लोग मर गए इसलिए अधिक से अधिक पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किए.
सुरूचि सिंह ने हरियाली बहिनी के द्वारा पेड़ लगाबोन-पैसा कमाबोन अभियान से महिलाएं आर्थिक रूप से संबल होगी उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान में हरियाली बहिनी बड़ी भूमिका निभा रही है. हरियाली बहिनी के संयोजक शिवकुमार देवांगन ने कहा कि, हरियाली बहिनी का अभियान कलस्टर स्तर पर चलायी जा रही है. ताकि हरियाली बहिनी के प्रोत्साहन से लगे फलदार- पौधे का समय- समय पर मानिटरिंग की जा सकती है.
इस दौरान सरपंच जनिया साहू, धनेश्वरी मंडावी, डालेश्वर साहू, ओमेश सहारे, खेमिन, चंदन साहू, कमेलश्वरी, हरियाली बहिनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.
