
18 दिसंबर तक चलेगा टूर्नामेंट
विजयी टीम को दिया जाएगा 31 हजार नगद पुरस्कार
उपविजेता टीम को मिलेगा 15 हजार नगद पुरस्कार
भिलाई- वीआरएम फुटबॉल क्लब रिसाली के द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों एवं फुटबॉल प्रेमियों के लिए 7 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीम ने पंजीयन कराया है. इस टूर्नामेंट में विदेशी फुटबॉल खिलाड़ियों ने भागीदारी ली है जो इसमें रोमांच बढ़ा रहा है. इस टूर्नामेंट की विशेष बात यह है कि इस टूर्नामेंट में महिला फुटबॉल टीम को भी अवसर दिया गया है, जो महिलाओं को भी फुटबॉल खेल के प्रति प्रोत्साहित करता है. जिसमें से कोई एक टीम अपने हुनर के माध्यम से इस टूर्नामेंट को जीत कर प्रथम इनाम प्राप्त करेंगे.
टूर्नामेंट की शुरुआत पूजा अर्चना कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की गई. उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में रिसाली नगर निगम के MIC सदस्य अनूप डे, चंद्रभान सिंह ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, मुकेश सिंह, वेंकट मूर्ति, विनय पांडे, विजय भानु, राहुल उपस्थित रहें.
चंद्रभान सिंह ठाकुर ने पहला किक मारकर मरोदा क्लब और शांति नगर क्लब भिलाई के बीच पहले मैच का शुभारंभ किया. इसमें शांति नगर क्लब विजयी हुआ. दूसरा मैच वीआरएम क्लब और नेवई क्लब के बीच हुआ. इसमें वीआरएम ने मैच जीता है. तीसरा मैच आरएनएफसी और वीएफए टीम के बीच खेला गया जिसमें वीएफ ने मैच जीता. टूर्नामेंट के पहले दिन का आखरी मैच रोवर्स क्लब और नेताजी क्लब खुर्सीपार के बीच हुआ जिसमें रोवर्स क्लब ने पेनाल्टी शूटआउट में मैच जीता है.