
रायपुर : जिले के तेलीबांधा तालाब के सामने जो चौपाटी लगाई जाती थी, अब वह नहीं लगेगी. इसका कारण यह है कि सड़क पर दर्जनों ठेले लगने की वजह से ट्रैफिक की समस्या आती है, इस जगह पर 30 से अधिक दुकानें सजती है. ये जगह स्ट्रीट फूड के लिए सबसे भीड़ वाली जगह बन चुकी है. इसलिए निगम यहां से ठेलों को हटाने की कार्रवाई कर रही है, इस कार्रवाई का दुकानदार विरोध कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इन्हें व्यवस्थापन नहीं दिया गया है. निगम वाले सुबह से ही दुकानों को हटाने की कार्रवाई करने को लेकर इस इलाके में पहुंचे हैं.
दुकानदारों ने बताया कि सालों से यहां ठेला लगा रहे हैं. इसी से हमारा घर चलता हैं. वे चाहते हैं कि उन्हें अपनी दुकान लगाने के लिए कोई व्यवस्थित जगह दे दी जाए, ठेला हटाकर कहां जाएं ये बताने वाला कोई नहीं है, ऐसे में हम कहां जाएं. दुकानदारों ने बताया कि साल 2015 में जिला प्रशासन ने ही तेलीबांधा की सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति दी थी. 2 लाख रुपए भी लिए गए थे. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत इन रुपयों के बदले स्मार्ट ठेला दिया गया था. तब से यहीं दुकानें लग रही थीं.
तेलीबांधा इलाके के पार्षद अजीत कुकरेजा ने बताया कि नगर निगम के आगामी प्रोजेक्ट में तेलीबांधा थाने से ठीक पहले एक्सप्रेस वे के भीतर की सड़क पर चौपाटी की जगह दुकानदारों को दिए जाने की बात है. एक्सप्रेस-वे के नीचे की सड़क जहां पर चौपाटी शिफ्ट करने की तैयारी है वहां किसी तरह की व्यवस्था फिलहाल नहीं है. सड़क सुनसान रहती है, स्ट्रीट लाइट नहीं है.