
पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय हॉकी टीम ने शुटआउट में 4-2 से ब्रिटेन को हराया, सेमीफाइनल में किया प्रवेश
पेरिस: भारतीय पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. मेंस हॉकी टीम लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. क्वार्टर फाइनल में कप्तान हरमनप्रीत सिंह की टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूट आउट में 4-2 से हराया. अब भारत का मुकाबला 6 अगस्त को जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच मैच के विनर से होगा. आधे से ज्यादा मैच अपने मुख्य डिफेंडर अमित रोहिदास के बिना खेलने के बावजूद भारत की ये जीत बेहद खास है. मैच का नतीजा शूटआउट में निकला, क्योंकि निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर थी, इसके बाद भारतीय दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपना पूरा अनुभव झोकते हुए शूट आउट में हिंदुस्तानियों की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया.
भारत ने दिखाया 10 का दम
मैच शुरू होते ही पांचवें मिनट में ग्रेट ब्रिटेन को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले. दोनों ही बार अमित रोहिदास ने मुस्तैदी से डिफेंस किया, इसके बाद पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में भारत को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत भी इसमें सफल नहीं हो पाए. दूसरा क्वार्टर शुरू होते ही रेफरी ने अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया, जिसके बाद भारत को पूरे मैच में 11 की जगह 10 खिलाड़ी के साथ खेलना पड़ा. अमित रोहिदास की गिनती दुनिया के सबसे तेज पेनल्टी कॉर्नर रशर के तौर पर होती है. अपने अहम डिफेंडर के बिना खेलते हुए भारत ने एक ग्रेट ब्रिटेन को एक भी गोल नहीं करने दिया.