सामाजिक सुरक्षा एवं शिक्षा से होगा आदिवासी समुदाय सशक्त:- आदिवासी मातृशक्ति संगठन

भिलाई- आदिवासी मातृशक्ति संगठन ने शनिवार को मरोदा सेक्टर में विभिन्न विषयों को लेकर बैठक किया गया. बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्र के आदिवासी परिवारों के सामाजिक सुरक्षा, जागरूकता एवं शिक्षा के विषय में विस्तृत चर्चा की. बैठक में स्व.आनंदी राम ठाकुर के स्मृति में चन्द्रकला तारम के द्वारा बच्चों को कॉपी, पेन वितरण किया गया. संगठन ने आगामी 9 अगस्त को आदिवासी मण्डल के द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम मे शामिल होने आमंत्रण दिया.

इस अवसर पर सामाजसेवी राजेन्द्र परगनिहा ने कहा कि अपने संवैधानिक अधिकारों एवं सरकार की नीतियों को समझने के लिए जागरूकता जरूरी है. चंद्रभान सिंह ठाकुर ने देश भर में बढ़ते आदिवासी उत्पीड़न के मामले, जल-जंगल-जमीन की तबाही,निर्दोष आदिवासियों की मौत,जलते मणिपुर इन तमाम मुद्दों से आदिवासीयों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.
बैठक में राजेन्द्र परगनिहा, एम.आई.सी मेंबर चंद्रभान सिंह ठाकुर, प्रोफेसर हिना सिंह, अश्लेष मरावी, भूमिका ठाकुर, कीर्ती ठाकुर, दिव्या नेताम, राजलक्ष्मी ठाकुर, बहुरा ठाकुर, कुमारी ठाकुर, दीपमाला नेताम, नीरा ठाकुर, मीनाक्षी मंडावी, डालिया ढाले, निर्मला चतुर्वेदी, कनकलता नाग, हिना सिंह, लोकेश्वरी ध्रुव, दिनेश्वरी भुआर्य आदि उपस्थित रहे.
