भाजपा सरकार के 7 महीने में राज्य के हालात हुये बदतर – भूपेश बघेल
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की पत्रकारवार्ता शनिवार को हुई. पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को बधाई देते हुए कहा कि ज्वलंत मुद्दों पर सदन के अंदर और बाहर जनता की लड़ाई लड़ा गया. बलौदाबाजार की घटना को आक्रामक तरीके से सदन में रखा. 24 जुलाई को विधानसभा घेराव आक्रमक कार्यक्रम हुआ. पुलिस ने दमन किया लेकिन हमारे साथी पीछे नहीं हटे. विष्णु सरकार रिमोट कंट्रोल सरकार है. चना, राशन नहीं पहुंचा पा रहे. महतारी वंदन का पैसा महिलाओं को नहीं मिल रहा है. महिलायें चक्कर काट रही है. प्रधानमंत्री आवास के बारे में हमारे सवालों के जवाब में सरकार ने कहा 1 भी आवंटन स्वीकृति नहीं मिला. होर्डिंग में 18 लाख आवास बन गये है. सरकार पूरी तरह विफल है विष्णु का सुशासन विज्ञापनों में बस है. भाजपा की विष्णुदेव सरकार 7 माह में विफल साबित हो गई.
राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है. विष्णुदेव सरकार की विफलताओं की पूरी श्रृंखला है. साय सरकार के 7 माह में विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कही नहीं दिख रही. 2018 के पहले भी भाजपा की रमन सरकार में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं में अराजकता का माहौल था. अवैध कारोबार, भू-माफिया, रेत माफिया, गांजा तस्कर, ड्रग्स तस्कर, मानव तस्करों का बोलबाला था. आज फिर वही स्थिति निर्मित हो गई है. कांग्रेस सरकार में जो मजबूत कानून व्यवस्था था उसे 7 महीने में ही साय सरकार ने पलीता लगा दिया है. 7 महीने की साय सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था खस्ताहाल हो गई है, 7 माह में ही राजधानी में गोलीबारी की 4 घटना हुई है. अंतर्राज्यीय गैंगस्टर राज्य में पैर पसार रहे है सरकार है की मूकदर्शक बनी हुई है. एसपी, कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया. हत्याओं का नया रिकॉर्ड बन गया.