विश्व आदिवासी दिवस: आदिवासी मंडल भिलाई नगर के तत्वधान में 9 अगस्त को नेहरू सांस्कृतिक भवन में मनाया जाएगा

भिलाई- शहर में आदिवासी समुदाय द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में विश्व आदिवासी समाज वृहद उत्सव के रूप में मनाते है. इसी तरह आदिवासी मंडल भिलाई नगर के तत्वधान में 9 अगस्त को नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर-1 भिलाई में मनाया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में टंकराम वर्मा (राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री) एवं प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. जितेन्द्र मीणा (प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी सामाजिक चिंतक, विचार एवं प्रखर वक्ता) शामिल होंगे.
कार्यक्रम
प्रातः 09.30 बजे पूजा अर्चना से.-7 (बुढ़ादेव देवालय, से.-7, से.-20 एवं अम्बेडकर भवन, से.-6) एवं रैली का ग्लोब चौक की ओर प्रस्थान होगी. प्रातः 10.30 बजे दशहरा मैदान, रिसाली से संबंधित क्षेत्र के स्वजातियों का सांस्कृतिक जात्रा/रैली ग्लोब चौक की ओर प्रस्थान रैलियों का ग्लोब चौक में समागम एवं लोक संस्कृति की प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक झांकियों के साथ सेन्ट्रल एवेन्यु से.-6 एवं से.-5 चौक होते हुए मुख्य कार्यक्रम (सभा) स्थल से. 1 की ओर प्रस्थान करेंगी. दोपहर 2 बजे नेहरु सांस्कृतिक भवन, सेक्टर-1 में रैली का स्वागत एवं सभा में परिवर्तित. दोपहर 02.15 बजे देव पूजा-दीप प्रज्जवलन एवं महापुरुषों की पूजा अर्चना करने के पश्चात अतिथियों का स्वागत और अध्यक्षीय स्वागत / उद्बोधन होगा. संगठनात्मक परिचय महासचिव द्वारा, सामाजिक उद्बोधन, सामाजिक सम्मान, अतिथियों का सम्मान अतिथि उद्बोधन के पश्चात आभार एवं समापन होगा.
