एक पेड़ माँ के नाम: जय हरीतिमा महिला समिति की सदस्यों ने रोपे कटहल और चम्पा के पौधे

रायपुर-‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ वृक्षारोपण अभियान के तहत जय हरीतिमा महिला समिति, कृषक नगर, रायपुर द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया. समिति की अध्यक्ष ममता चंदेल ने एक कटहल और एक चम्पा का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समिति की अन्य सदस्यों ने भी कटहल और चम्पा के पौधे रोपित किये. समिति की अध्यक्ष ममता चंदेल ने इस अवसर पर रोपित पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा का आव्हान करते हुए समिति की सदस्यों को इसका संकल्प दिलवाया.

इस अवसर पर वेस्ट मटेरियल से पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. समिति की सदस्य महिलाओं ने प्रतियोगिता में वेस्ट मटेरियल से बनाए गए सुंदर-सजीले पॉट्स का प्रदर्शन किया. पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता की विनर डॉ. सविता तिवारी रहीं. जागृति राणा और निशा वर्मा को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि प्रकृति श्रीवास्तव और सपना वर्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं.
इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्ष तृप्ति शर्मा, सचिव ज्योति वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ.ज्योति भट्ट, सहसचिव कनक खोखर, खेल प्रभारी प्रकृति श्रीवास्तव सहित सभी कार्यकारिणी सदस्याएं मौजूद थीं. वृक्षारोपण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. हेमन्त पाणिग्रही तथा डॉ. जी.एल. शर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.
