महिला एशिया कप 2024: कल होगी भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कहा देखें लाइव मैच
स्पोर्टर्स- महिला एशिया कप 2024 इस बार श्रीलंका में खेला जा रहा है. जिसके लिए भारतीय महिला टीम पहले ही श्रीलंका पहुंच चुकी है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 19 जुलाई को पाकिस्तान के साथ होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये रोमांचक मुकाबला रंगिरी दांबुला स्टेडियम में खेला जाएगा. वही मैच भारतीय समयानुसार मुकाबला शाम 6 बजे शुरू होगा. भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
ग्रुप-ए में टीम इंडिया
एशिया कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है. टीम इंडिया के साथ ग्रुप-ए में पाकिस्तान, नेपाल और यूएई को रखा गया है. मेजबान श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप–बी में रखा गया है. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 21 जुलाई को यूएई के साथ खेलेगी. इसके अलावा 23 जुलाई को टीम इंडिया का मुकाबला नेपाल के साथ होगा.
एशिया कप 2024 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम
भारत का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.
पाकिस्तान का स्क्वॉड: निदा डार (कप्तान), इरम जावेद, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, सिदरा अमीन, नाजिहा अल्वी, सैयदा अरूब शाह, नशरा सुंधू, तस्मिया रुबाब, ओमैमा सोहेल, तुबा हसन.