जिस्म फरोशी के धंधे पर छापा, एक महिला समेत चार युवक गिरफ्तार

रायपुर- पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारकर जिस्म फरोशी कराने वाली एक महिला और चार युवक को गिरफ्तार किया है. मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है. मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है. मुजगहन क्षेत्र में चल रहे जिस्म फरोशी का धंधा पर कार्यवाही करते हुए संचालिका एक महिला एवं चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपीगण के विरुध्द थाना मुजगहन में 187/2024 धारा 3.4.5.7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कार्यवाही कर रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया.

गिरफ्तार आरोपी
- महेश व्यास पिता गोविंद व्यास उम्र 27 साल पता गोकुल चंद्रमा मंदिर के पास बुढापारा थाना कोतवाली जिला रायपुर
- तेजेन्दर सिंह पिता जगदीश सिंह उम्र 21 साल पता शीतला मंदिर में पीछे आमापारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर
- शिवेन्द्र निषाद पिता मनोज निषाद उम्र 21 साल
- डीसी कुमार देवदास पिता व्यासनारायण देवदास उम्र 24 साल पता निवासी ग्राम कन्हेरा थाना अभनपुर जिला रायपुर कुल 05 के खिलाफ रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया.
