बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा घेराव का किया ऐलान
रायपुर- प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पत्रकार वार्ता में प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था से प्रदेश का हर नागरिक परेशान है. महिलाएं, व्यापारी, आम आदमी सभी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है. स्थितियां इतनी भयावह हो चुकी है कि कलेक्टर, एसपी कार्यालय जलाये जा रहे है. सरेआम लोगों की हत्यायें हो रही राज्य के हालात असहनीय हो चुके है. जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है. नागरिको को भय के माहौल जीवन जीना पड़ रहा है. अपराधी बेलगाम हो गये है. साय सरकार के राज में महिलाओं के प्रति अपराधों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गयी है.
6 माह में राज्य में 300 से अधिक बलात्कार, 80 सामूहिक बलात्कार, 200 से अधिक हत्यायें. चाकूबाजी, लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग की अनगिनत घटनायें हो चुकी है. राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि अपराधी बिना किसी वाहन के पैदल चल कर चैन खींच कर भाग जाते है. राजधानी में थाने में चाकू मार दिया जाता है पुलिस असहाय हो गयी है. नक्सलवादी घटनायें 6 माह में बढ़ गयी. गृहमंत्री का गृह जिला तो हत्या, लूट, मानव तस्करी का केन्द्र बन गया है. 6 माह में एक दर्जन से अधिक दुर्दांत हत्या में कवर्धा में हुई है. हर दिन बलात्कार की घटनाये हो रही है. गृहमंत्री अपना गृह जिला नहीं संभाल पा रहे है. हाई कोर्ट ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर दो बार सवाल खड़ा किया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को समझ ही नहीं आ रहा कि करना क्या है? अनुभवहीन गृहमंत्री दिग्भ्रमित है. कानून का राज कौन स्थापित करेगा? 6 माह में ही प्रदेश की जनता को यह लगने लगा है कि राज्य में कोई सरकार है ही नहीं है? बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस पार्टी 24 जुलाई को विधानसभा घेराव का ऐलान करती है. इस दिन पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे.