
डबल मर्डर का खुलासा, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई मामला , आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर- जिले के अनुपमा चौक के पास हुए मां और बेटे के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटो के भीतर ही सुलझा लिया है. इस डबल मर्डर केस को मृतक महिला के छोटे बेटे ने अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार छोटे बेटे ने ही मां और बड़े भाई की तेज धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी थी. डबल मर्डर केस में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले का खुलासा बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने दोहरे मर्डर कांड का खुलासा किया है. बुधवार – गुरुवार की दरमियानी रात शहर के अनुपमा चौक इलाके में हुआ था हत्याकांड…बार बार अपने बयान बदल रहा था नितेश गुप्ता…10 की रात दोनों मृतक पारिवारिक शादी में गए हुए थे.
हत्यारा भाई नितेश अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर था. देर रात सभी घर पहुंचे माँ पुत्र घर मे कुछ देर बात कर दोनों सो गये थे तभी रात में करीब ढाई बजे सिगरेट पीने नितेश घर से बाहर निकला हुआ था. तभी बड़ा भाई नीद से जागा तो छोटे भाई को घर से बहार देख विवाद हुआ. पहले भी बड़े भाई से पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था…दोनों भाइयों की शादी को लेकर भी विवाद होता रहा है बड़े भाई की शादी नहीं होने के चलते छोटे भाई की भी शादी नहीं हो पा रही थी… इस बात को लेकर भी विवाद की स्थिति उनके घर में हमेशा बनी रहती थी. जिसके बाद घर पर ही रखे बर्तनों से हमला कर भाई की हत्या कर दी.
पड़ोसियों ने सुबह आठ बजे तक उन्हें नहीं देखा और घर का दरवाजा भी खुला पाया तो भीतर जाकर देखा. अंदर चारों तरफ खून बिखरा था और मां-बेटे का शव पड़ा था. वहीं दूसरे कमरे में नीतेश उर्फ गोलू गुप्ता के हाथ बंधे हुए थे. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी.