पौधों को आवारा मवेशियों से बचाने घेरा कर किया सुरक्षित

दुर्ग- विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के पावन पर्व पर बोरसी के युवाशक्ति संगठन द्वारा रविवार को संगठन के सक्रिय सदस्य पर्यावरण प्रेमी मेष कुमार साहू के जन्मदिवस व भारत सरकार द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नीम और छायादार पौधा रोपित किया गया. साथ ही पूर्व में रोपित पौधों को आवारा मवेशियों से बचाने घेरा कर सुरक्षित करने का काम किया.
महाप्रभु भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा के पर्व पर संगठन द्वारा देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं भगवान श्री कृष्ण के पथ चिन्हों की तरह ही प्रकृति एवं धरती पर निर्वासित सभी जीवों की कल्याण की कामना करते हुये संध्या बेला में बजरंग चौक बोरसी में जगन्नाथ स्वामी की महाआरती एवं प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया गया.
इस सेवा कार्य में संगठन के खिलेंद्र साहू,चाणक्य, कन्हैया, प्रशांत, मनीष, बसंत साहू,भूपेंद्र, देवेन्द्र, सुरेन्द्र, रोहन, विजय, किशन साहू अन्य उपस्थित रहे.
