भाजपा सांसद संतोष पांडेय के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया पलटवार, देंखे वीडियो
रायपुर- राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडेय के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने कहा, राजनांदगांव के सांसद ने मुझ पर लोकसभा के अंदर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, जो सदस्य सदन का सदस्य नहीं है, उस पर निराधार आरोप लगाने पर लोकसभा के स्पीकर को पत्र लिख रहा हूँ. साथ ही इस विषय पर कानूनी सलाह लेकर ऐसे सुनियोजित दुष्प्रचार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. मैं तो अब मुख्यमंत्री नहीं हूं और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है तो अब यह “महादेव सट्टा एप” क्यों चल रहा है?
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1808080790091452802?t=kyNNC7X0LOKWodk6GPeiow&s=19