कलेक्टर से जेईई एडवांश में ऑल इंडिया में चौथा रैंक हासिल करने पर रिदम केडिया को किया सम्मानित

राजनांदगांव – कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में रिदम केडिया रायपुर को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. रिदम केडिया जेईई एडवांश 2024 में 14 लाख परीक्षार्थियों के बीच ऑल इंडिया में चौथा रैंक हासिल किया है. यह परीक्षा विश्व की सबसे कठित परीक्षाओं में से एक है. कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने रिदम केडिया को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि रिदम केडिया ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने आज यहां जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रों को इस परीक्षा से जुड़ने और सफलता हासिल करने के लिए मोटिवेशनल स्पीच भी दिए. उन्होंने आज पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उत्कृष्ट विद्यालय एवं सर्वेश्वर दास उत्कृष्ट विद्यालय में प्रेरणादायी संबोधन प्रस्तुत किया और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र दिया.
