T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया, पहली बार सेमीफाइनल में अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचा है. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराया दिया है. बांग्लादेश को हराकर उन्होंने पहली बार सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. इसी के साथ T20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल खेलने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी. लेकिन, इस बार उसका सफर सुपर-8 में ही थम गया है. राशिद खान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 115 रन का टारगेट दिया और बांग्लादेश की टीम 105 रन ही बना पाई. नवीन उल हक ने 18वें ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर टीम को ऑलआउट कर दिया.
इस तरह गुरूवार 27 जून को पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगा वहीं दूसरा सेमीफाइनल उसी दिन भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मैच होगा.