पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी : भोलाराम साहू

अम्बागढ़ चौकी- खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, तहसीलदार टोप्पो विकास खण्ड अम्बागढ़ चौकी, जिला मोहला मानपुर के द्वारा रामदयाल साहू के जन्मदिन पर पौधा-रोपण किया गया एवं संरक्षण का संकल्प लिए. पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं. ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं. धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है.
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने कहा पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली, जीवन में आएगी खुशहाली, पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी है. पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है. हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है. पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं.पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है. पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है. हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है. हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है. इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है. पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं. इससे हमें स्वच्छ हवा मिलेगी. हम कई तरह की बीमारी से बच सकते हैं. कई तरह की गंभीर बीमारियां पर्यावरण के दूषित होने से बढ़ रही हैं. इसे गंभीरता से समझना होगा और हर व्यक्ति को जनहित व देशहित में पौधारोपण करने का संकल्प लेना होगा.
आक्सीजन की समस्या से प्राय: व्यक्ति को जूझना पड़ा है. इसका एक मात्र स्थाई उपाय पौधारोपण करना है. प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने और इसकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए. पौधारोपण से पर्यावरण साफ, स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ यह हमारे लिए कई प्रकार से लाभकारी सिद्ध हो रहा है. पर्यावरण को बचाने के लिए जीवन में पौधारोपण करना चाहिए. जीवनदायी आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत पौधे ही हैं. अगर पौधे नहीं रहेंगे तो हमें आक्सीजन की दिक्कत हो जाएगी. कोरोना काल में आक्सीजन की कमी का खामियाजा कई लोगों ने भुगता है. हमें इससे सबक लेते हुए पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए.
तहसीलदार टोप्पो ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अनमोल रत्न हैं. शुद्ध पर्यावरण के लिए हमें अपने जीवन से ज्यादा इसकी देखभाल की जरूरत है. पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. आज पेड़ों की कटाई होने से हमें कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं को झेलना पड़ रहा है. पौधा-रोपण कार्यक्रम मे नगरवासी, क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.
