
टी20 विश्व कप: भारत vs पाकिस्तान महामुकाबला कल
स्पोटर्स डेस्क- भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें रविवार को न्यूयॉर्क में आमने सामने होंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में नसाउ काउंटी स्टेडियम में बाबर आजम की अगुआई वाली टीम पाकिस्तान (IND vs PAK) से भिड़ेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले पर मौसम की मार पड़ सकती है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सुपर 8 के दावे को पुख्ता करना चाहेगी वहीं पाकिस्तान की कोशिश जीत दर्ज कर सुपर आठ की दौड़ में बने रहने की होगी. मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर डॉट के मुताबिक मैच वाले दिन बारिश के आसार हैं.
पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच
बाबर आजम एंड कंपनी के लिए भारत के खिलाफ मैच करो मरो वाला बन गया है. मेजबान अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तान के लिए आगे की राह मुश्किल होती दिखाई दे रही है. अमेरिका लगातार दो जीत दर्ज कर इस ग्रुप में 4 अंक लेकर टॉप पर है जबकि भारत 2 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान का खाता अभी नहीं खुला है. पाकिस्तान के पास भारतीय टीम को हराने के बाद ही सुपर 8 में पहुंचने के मौके होंगे. यदि यह मैच बारिश की वजह से रद् हुआ तो फिर पाकिस्तान कनाडा और आयरलैंड को हराकर सिर्फ 5 अंक ही अर्जित कर पाएगा. भारतीय टीम इसके बाद कनाडा और यूएसए को हराकर सुपर 8 में पहुंच जाएगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ/मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, अबरार अहमद.