दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव हुए शामिल

दुर्ग- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा शक्ति संगठन बोरसी द्वारा शासकीय तालाब हनोदा रोड किनारे, बोरसी में “जीना है तो वृक्ष लगाए अभियान” की शुरूआत कदम के पौधे लगाकर किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव के हाथो पौधारोपण प्रारम्भ किया गया, तत्पाश्चात् दुर्ग वार्ड-52 की पार्षद स्व. गायत्री साहू की स्मृति में नरेंद्र चन्द्राकर (सेवानिवृत्त शिक्षक), संगठन के सक्रिय सदस्य सुरेंद्र साहू एवं संतोष चंद्राकार (सेवानिवृत्त सैनिक), स्मिता तांडि(राष्ट्रपती पुरूस्कार से पुरस्कृत) एवं Kudo Karate mix martial arts Classes Borsi के द्वारा पौधा रोपित किया गया.
विधायक गजेंद्र यादव अपने उद्बोधन में युवा संगठन के इस अथक प्रयास को देखकर संगठन की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण में पौधों का महत्व बताते हुए कहा कि आज वर्तमान मे लोग A.C. लगाकर भी गर्मी से राहत नहीं पा रहे, भविष्य में गर्मी बढ़ने से लॉकडाउन जैसी स्तिथि पैदा होने की पूरी संभावना है, इससे बचने का सबसे सस्ता और सरल उपाय वृक्षारोपण ही है. दुनिया के प्रत्येक व्यक्ती को प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा अभी से लगाना अपनी आवश्यक जिम्मेदारी समझनी है तभी हम इस महामारी त्रासदी से बच पायेंगे. साथ ही युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने विधायक यादव को उनके आगामी जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनायें देते हुए स्मृति चिन्ह भेट किये एवं उनके जन्मदिन पर अधिक से अधिक पौधे लगाने का निर्णय भी लिया गया. संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया.
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक खिलेन्द्र साहू, अध्यक्ष प्रशांत साहू, सचिव चाणक्य साहू, बसंत साहू, नरोत्तम साहू, चाणक्य, सुशील, मनीष, प्रशांत साहू, कुलेश्वर, मेष, भूपेन्द्र, तरुण, गौरव, देवेन्द्र, युवराज, विजय, विजेंद्र, हैप्पी, मनीष साहू, रिंकी साहू ,गोवर्धन साहू, शिवा, काजल, कृतिका, कशिश, भाजपा मंडल महामंत्री पोषण साहू, राकेश यादव एवं बड़ी संख्या मे पर्यावरण प्रेमी और वार्ड वासियों का विशेष सहयोग रहा.
