लोकसभा चुनाव परिणाम पर आई PCC चीफ प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले बैज
रायपुर- लोकसभा चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 400 पार का दंभ भरने वाली भाजपा और नरेंद्र मोदी अपने दम पर बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाये. 10 साल के तानाशाही और गैर प्रजातांत्रिक चरित्र वाली मोदी सरकार की विदाई देश की जनता ने सुनिश्चित कर दिया है.
पूरा भरोसा है प्रजातांत्रिक मूल्यों को समर्पित तथा संवैधानिक मूल्यों की रक्षा को प्रतिबद्ध समान विचारधारा वाले गैर भाजपाई दलों के साथ देश में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. देश का जनादेश नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ आया है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम हमारे अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं आये है. हमें बेहतर परिणाम की अपेक्षा थीं. राज्य में आये इस चुनाव परिणाम से निराश जरूर है, हताश नहीं. हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं ने बढ़िया लड़ाई लड़ी. आगे भी राज्य में मजबूत विपक्ष के रूप में हम जनसरोकारों के लिये संघर्ष जारी रखेंगे. कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज को मजबूती से उठाने को प्रतिबद्ध है.