कांकेर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, BJP सिर्फ 1884 वोटों से आगे
कांकेर- बीजेपी को 11 सीटों में से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 1 सीट आ रही है. कांकेर लोकसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर चल रहा है. भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग जबरदस्त टक्कर देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर से केवल 1884 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को 597924 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर को 595740 वोट मिले हैं. भोजराज नाग 1884 मतों से आगे चल रहीं हैं.