दुर्ग लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 73896 वोटों से चल रहे आगे

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लिए चल रही मतगणना में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अब निर्णायक बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं. तीसरे राउंड को गिनती के बाद विजय बघेल 73896 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजेंद्र साहू से आगे चल रहे हैं. विजय बघेल को कुल 150065 वोट मिले और राजेद्र साहू को 76163 वोट मिले है.
