
समाज को शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय के साथ उद्योग में आगे आने की जरूरत : भोला राम साहू
खुज्जी विधायक भोला राम साहू ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
डोगरगाँव- छत्तीसगढ़ झाडे गड़ेरिया समाज द्वारा ग्राम आतरगाँव मे अहिल्या बाई जयंती के पावन उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि खुज्जी विधायक भोलाराम साहू थे. आयोजक जनो के अतिथियों का स्वागत सम्मान किया. खुज्जी विधायक भोला राम साहू ने दसवीं व बारहवीं मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावन छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया. साथ ही बुजुर्ग एवं महिलाओं को भी समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरुस्कृत किया गया. विधायक भोलाराम साहू ने कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए कहा की समाज को शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय के साथ उद्योग में आगे आने की जरूरत है. इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुमरदा अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू, भाल साहू, समाज प्रमुख व ग्राम प्रमुख क्षेत्रवासी व ग्रामीणजन बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे.