शहर का विकास और जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता : शिव
राजनंदगांव- नगर निगम के पूर्व सभापति शिव वर्मा ने कहा कि शहर की जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि मूर्ति लगाने से शहर का विकास नहीं होगा . शहर का विकास पिछले 5 साल के कार्यकाल में जीरो रहा है. मूर्ति लगाने के खेल में निगम प्रशासन एवं महापौर पीछे नहीं रहा है. जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताते है हुए मोदी गारंटी योजना महतारी वंदन योजना पर बटन दबाकर सरकार बनाया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी को विकास करने वाली पार्टी कहते हैं. वर्तमान में शहर की जनता फिर से तेजी से विकास देखना चाहता है. वही चमचमाती सड़क, शुद्ध पानी, पर्याप्त सफाई व्यवस्था, पुरानी चौक चौराहा का सौंदर्य करण, चमचमाती लाइट की व्यवस्था. तथा मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
श्री वर्मा ने कहा कि जनता की भावनाओं पर हम खरा उतरेंगे और शहर के सभी क्षेत्र में जनता की सोच के अनुरूप कार्य करेंगे. जिस प्रकार पिछले सरकार एवं उनके महापौर ने शहर के लोगों को सपना दिखाया था गड़बों नवा राजनंदगांव जो सिर्फ सपना बनकर रह गया बल्कि राजनंदगांव 10 साल पीछे हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद शहर विकास के लिए भाजपा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, एवं विधायक के अनुशंसा पर करोड़ों का स्वीकृति नगर निगम को उपलब्ध कराया है. सभी कार्य समय सीमा में कराकर जनता को इसका लाभ मिले साथ ही गुणवत्ता विहीन कार्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तथा अधिकारी विकास कार्य का प्रतिदिन जायजा लेते रहे तथा जनता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई भी करें.