
चैंपियन टीम को मिले ट्रॉफी के साथ 20 करोड़
स्पोर्टस डेस्क- कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2024 की नई चैंपियन बन गई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में रविवार को चेपाक स्टेडियम में उतरी इस टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद डाला. केकेआर ने हैदराबाद की टीम पहले 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर किया. फिर महज 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सनराइजर्स का एक भी बैटर 25 की रनसंख्या भी नहीं छू सका. कप्तान पैट कमिंस 24 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे.
केकेआर का यह तीसरा खिताब है. उसने पहली बार 2012 में आईपीएल जीता था. दो साल बाद 2014 में फिर चैंपियन बनी. इसके 10 साल बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने फिर खिताब जीत लिया. केकेआर, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है. चेन्नई और मुंबई ने पांच-पांच खिताब जीते हैं. केकेआर की खिताबी जीते.
आईपीएल 2024 में कुल 14 शतक लगे. यह आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 12 शतकों का था. इसी तरह आईपीएल 2024 में 41 बार 200 या इससे बड़े स्कोर बने. यह एक सीजन में सबसे अधिक 200+ स्कोर का रिकॉर्ड है. इसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 287 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.
आईपीएल 2024 के लिए कुल इनामी राशि 46.5 करोड़ थी. चैंपियन टीम केकेआर को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ का चेक मिला. वहीं हैदराबाद को 12.50 करोड़ का चेक दिया गया. राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर रही और टीम को 7 करोड़ का चेक मिला तो वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली बैंगलोर को 6.5 रुपए का चेक दिया गया.
इन खिलाड़ियों को मिले इतने
पर्पल कैप- हर्षल पटेल को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले. हर्षल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके.
ऑरेंज कैप- 741 रन बनाकर विराट कोहली ने ऑरेंज कैप जीता. कोहली को 10 लाख का चेक मिला.
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- सुनील नरेन टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बने. उन्हें 10 लाख रुपए का चेक मिला.
फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- ये अवार्ड भी सुनील नरेन को ही मिला और 10 लाख रुपए मिला.
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नीतीश रेड्डी, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन बने और उन्हें 10 लाख रुपए का चेक दिया गया.
इलेक्ट्रिक स्ट्राइक ऑफ द सीजन- दिल्ली कैपिटल्स के जैक फ्रेजर मैकगर्क को 10 लाख रुपये मिले.
कैच ऑफ द सीजन- केकेआर के रमनदीप सिंह को 10 लाख रुपये मिले.
रूपे ऑन द गो- हैदराबाद के ट्रेविस हेड को 4s ऑफ द सीजन के लिए 10 लाख रुपये मिले.
हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को सुपर 6’s ऑफ द सीजन का अवार्ड मिला और 10 लाख रुपए मिले.
फेयरप्ले अवॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद को मिला और 10 लाख का चेक मिला.
हैदराबाद को बेस्ट पिच क्यूरेटर और ग्राउंड स्टाफ का अवॉर्ड मिला और साथ में 50 लाख का चेक दिया गया.