शिक्षा, रोजगार से विवाह तक कि जिम्मेदारी उठाने का लिया निर्णय

कवर्धा क्षेत्र के कुकदुर सड़क हादसा में बाहपानी गांव के मृतकों के बच्चों को क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने गोद लिया है. जिसमें उन्होंने इन बच्चों की शिक्षा, विवाह और रोजगार तक जिम्मेदारी उठाने का भरोसा दिया है. उन्होंने हादसे में मृत 19 आदिवासियों के परिवार के 24 बच्चों को गोद लेने की घोषणा की है. बोहरा ने मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात भी की. इस दौरान भावना भी भावुक दिखीं. उन्होंने परिवारजनों को गले लगाकर उनका ढांढस बंधाया.
भावना बोहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि आज बहुत ही भावुक व भारी मन से वनांचल क्षेत्र कुकदुर में सोमवार को हुए दुखद घटना में हताहत परिवारजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और संवेदना व्यक्त की. उनकी इस असहनीय पीड़ा को देखकर अत्यंत दुख हुआ. एक परिवार के सदस्य को खोने का दुख इस दुनिया का सबसे बड़ा दुख है.
https://x.com/BhawnaBohrabjp/status/1792913458372976838
उनकी पीड़ा को कम करने और इस हादसे की वजह से जिन 24 बच्चों ने अपने परिजनों को खोया है, उन्हें गोद लेने व उनकी शिक्षा, रोजगार से विवाह तक कि जिम्मेदारी उठाने का मैने निर्णय लिया है और इस निर्णय को पूरा करने के लिए मैं हमेशा एक अभिभावक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करती रहूंगी. ईश्वर उन सभी की दिवंगत आत्मा को शांति दे और उन्हें यह दुख सहने के लिए शक्ति प्रदान करे.
