
IPL 2024: पहले क्वालीफ़ायर मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज, जो जीता फाइनल में प्रवेश
स्पोटर्स डेस्क- आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफ़ायर मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होगा. मैच जीतने वाली टीम फाइनल के टिकट के साथ सीधे चेन्नई पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम कल होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम के साथ क्वालीफ़ायर 2 खेलेगी. वहीं एलिमिनेटर मैच कल यानी 22 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अहमदाबाद में ही खेला जायेगा.
SRH की बात करें तो साल 2020 के बाद यह पहला मौका है जब SRH प्लेऑफ मैच खेलने जा रही है. वहीं KKR की टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट की कमी खलेगी जो टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड लौट चुके है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट सब: वैभव अरोड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत [इम्पैक्ट सब: टी नटराजन