ठगी: SBI कस्टमर केयर बनकर पूछा एटीएम कार्ड नंबर, नंबर बताते ही कार्ड हैक 2.16 लाख पार

रायपुर- टिकरापारा थाना क्षेत्र के श्रध्दा विहार कॉलोनी निवासी विद्या कांत मिश्रा ठगी का शिकार हुआ. उसे 30 अप्रैल को शाम 7 बजे से 3 मई के 11 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने फोन नंबर 8367401142 से कॉल किया. उसने स्वयं को एसबीआई कस्टमर केयर स्टाफ बताया और विद्या कांत का एसबीआई, आरबीएल के एटीएम कार्ड बंद होने की जानकारी दी. उसे पुनः एक्टिवेट करने के लिए कार्ड नंबर पूछा. विद्या कांत के नंबर बताते ही अलग-अलग क्रेडिट कार्ड हैक कर 2,16917 रूपए ऑनलाइन निकाल लिया.
इसकी रिपोर्ट विद्या कांत ने कल थाने में दर्ज कराई. विद्या कांत के मुताबिक कुल 4 लोग इस ठगी में शामिल थे. टिकरापारा पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दिया है.
